50 लोगों के ब्लड की स्लाइड बनाकर जांच को भेजी
77 घरों में पानी से भरे पात्रों का कराया खाली
विश्व मलेरिया दिवस पर कांशीराम कालोनी में किया जागरूक
बांदा, के एस दुबे । विश्व मलेरिया दिवस पर समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सोमवार को शहर के हरदौली घाट स्थित कांशीराम कालोनी में स्वास्थ्य टीम ने घर-घर सर्वे कर जल भराव न रखने की हिदायद देते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव किया। 50 स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया। 77 घरों पात्रों की जांच की गई।
![]() |
विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्य कर्मी |
जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने मलेरिया से बचाव, सावधानियां व उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज से ही देश की उन्नति व प्रगति संभव है। उन्होंने कालोनीवासियों से कहा कि सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाएं। ऐसे मौसम में मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए फ्रिज की पानी की ट्रे, कूलर, टंकी, गमले, मटके, घरों के छत पर पड़े टायर आदि की सफाई एक बार अवश्य करें। मच्छरों को पनपने न दें। विभाग के सहयोग से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। डीएमओ ने बताया कि मच्छर के काटने के बाद अचानक तीव्र बुखार के साथ शरीर टूटने लगता है। सिर के अगले भाग में व आंखों के पिछले भाग सहित मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होने लगता है। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत इसकी जांच कराएं, अगर जांच में मलेरिया पाया जाता है तो 14 दिनों तक गोली खाएं। इस मौके पर भावना वर्मा, राकेश खरे, आनंद मिश्रा, राज कुमार, परीक्षित, महेश गुप्ता, श्रीराम, दिव्याशुं सिंह, प्रमोद अवस्थी, रामदेव, विकास, दीपक, रामेंद्र कुमार, रमेशचंद्र, प्रभात, संतोष, बब्बू, अवधेश, बृज बिहारी, प्रदीप कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।
नीम-हकीम की चक्कर में न पड़ें
बांदा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि मलेरिया होने पर नीम-हकीमों की चक्कर में न पड़े। सप्ताह में एक बार कूलर आदि को साफ कर, जमा पानी में काला तेल व सरसों तेल के बूंद का छिड़काव करें, पूरे बाजू तक के कपड़े पहनें। खुले में सोने पर क्रीम लगाकर मलेरिया से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मलेरिया से लड़ाई में आप सभी विभाग का सहयोग करें। मलेरिया मरीजों को सभी सरकारी अस्पतालों से जांच व मुफ्त दवाइयां उपलब्ध है। इसे सहजता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment