जनपद के 16 मण्डलों में किया गया नल का पूजन
भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा जारी
बांदा, के एस दुबे । भाजपा की ओर से जारी सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत शनिवार को जनपद के 16 मंडलों में 456 स्थानों पर हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ नल का पूजन किया गया। इसके साथ बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने कमासिन ब्लाक के ग्राम सांड़ासानी में पौधरोपण किया। हर घर नल से जल योजना के बारे में जानकारी दी गई।
![]() |
सांड़ासानी गांव में पौधरोपण करते सांसद आरके सिंह पटेल |
गौरतलब हो कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को जिले के सभी 16 मंडलों में 456 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों ने हर घर नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक क्रिया कलापों के साथ नल का पूजन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, हर घर नल से जल कार्यक्रम के जिला संयोजक डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी आदि ने भी विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग करते हुए योजना के बारे में बताया। इधर, बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने कमासिन ब्लाक के ग्राम सांडा सानी में पौधारोपण किया। उन्होंने हर घर नल से जल से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सभी लोगों को करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment