पुलिस अधिकारियों के साथ हुई परिचय गोष्ठी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा’ की अध्यक्षता में राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में परिचयात्मक गोष्ठी हुई। उन्होंने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों से परिचय पूछा। कहा कि थाना, चौकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें। लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण गुण दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित किया। महिला सम्बन्धी अपराध व
![]() |
गोष्ठी में जानकारी लेते नवांगतुक एसपी। |
पॉक्सो से सम्बन्धित अभियोगों का निस्तारण समयावधि के अन्दर करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि टॉप-10, चिन्हित माफियाओं पर कार्यवाही के साथ ही माल मुकदमाती का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा हो। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, क्षेत्राधिकारी लाइन व कार्यालय हर्ष पाण्डेय, प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव, वाचक संतराम यादव आदि मौजूद रहे।
![]() |
निरीक्षण करते एसपी। |
चित्रकूट। एसपी अतुल शर्मा ने रविवार को रामघाट में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment