चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कस्बे के इण्डियन बैंक के सामने दो ट्रांसफॉर्मरों में फाल्ट होने के चलते आग लग गई। जिससे नगर में अफरा तफरी का माहौल रहा।
धू-धूकर जलता ट्रांसफार्मर।
बताया गया कि नगर पंचायत राजापुर के द्वारा सरांय तलैया चौराहे पर हाइमैक्स विद्युत पोल लगाया गया था जो बुधवार को लगभग तीन बजे अचानक टूटकर तारों में जा गिरा। शार्टशर्किट होने से अफरा तफरी मच गई और कुछ देर बाद इंडियन बैंक के सामने रखे दो ट्रांसफॉर्मर धू धू कर जलने लगे। आग की भीषण लपटे देख दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। आवागमन ठप्प रहा। नगर पंचायत में जनरेटर व सबमर्सिबल पंप होने के बावजूद डीजल व पाइप न होने से आग बुझाने का प्रयास नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि कुछ पड़ोसियों ने डीजल और पाइप की व्यवस्था की। तब नगर पंचायत के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। इसके पहले आग बुझ गई थी। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता जितेन्द्र पटेल ने बताया कि सरांय तलैया चौराहे के पास नगर पंचायत का खम्भा गिर जाने से फाल्ट हुआ है। नगर की लाइट प्रभावित नहीं होगी। आनन फानन ट्रांसफॉर्मर बदलकर कस्बे की सप्लाई चालू करा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment