एसोसिएशन ने पीएम को भेजा ज्ञापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने आवश्यक व जीवन रक्षक दवाओ के दामो में इजाफा किए जाने के विरोध में मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला महामंत्री कामरेड देवेन्द्र सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा है।
एसडीएम को ज्ञापन सौपते पदाधिकारी।
जिला महामंत्री ने बताया कि नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइजिंग अथॉरटी ने जीवन रक्षक दवाइयों व आम जनता को प्रतिदिन उपयोग होने वाली आठ सौ दवाइयों के मूल्य पर 10.7 प्रतिशत तक दवा कम्पनियों को खुली छूट दे दी है। जिसका असर आम जनता पर सीधे पड़ेगा। भारत मे चिकित्सा व्यय का 65 प्रतिशत रोगी जेब से भुगतान करते हैं जो दर्शाता है स्वास्थ्य सेवाओं में देश कितना पीछे है। बेहतर स्वास्थ सेवाओ के लिए सरकार को मांगों पर ध्यान आकर्षित करना होगा। ज्ञापन में मांग की है कि चिकित्सा उपकरण पर जीएसटी शून्य हो। सकल घरेलू उत्पाद का पांच प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल के लिए उपयोग किया जाए। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के भारतीय दवा कम्पनियों के अधिग्रहण पर रोक लगे। वैक्सीन उत्पादन इकाइयों सहित सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कम्पनियों को पुनर्जीवित करें जो भारत की जनता को कम मूल्यों पर दवाइयों उपलब्ध करा सके। दवा क्षेत्र में कारपोरेट भ्रष्टाचार को रोकने के लिए दण्ड के प्रावधान के साथ विपणन का एक वैधानिक कोड तैयार हो। दवाओे की आनलाइन बिक्री बन्द की जाए। यह प्रथा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के विपरीत है और इसका दुरुपयोग हो रहा है। इस मौके पर भुनेश्वर पांडेय, करन सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा पांडेय, सीएल सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment