अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में आज सडक सुरक्षा के पालन हेतु सपथ दिलाई गयी। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने सपथ दिलाते हुए कहा कि जीवन बहुत मूल्यवान है जल्दबाजी में इसे न गवाये, हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, समय समय पर गाड़ी चेक कराये, गाड़ी का बीमा अवश्य कराये, शराब पीकर वाहन न चलाये, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, अतरूहमेशा सावधानी से
वाहन चलाये, मोड़ में वाहन धीरे चलाये, सडक किनारे बने चिह्नों को देखकर उनका पालन अवश्य करें नियमों का पालन न करने पर पुलिस द्वारा चालान किया जा सकता है नोडल कालीचरण बाजपेयी ने कहा कि चारपहिया में सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें अरुण कुमार, चेतराम, सुरेश चंद्र, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, शान्ति भूषण यादव, गिरिजेश मिश्र, जेपी कोमल, राममिलन यादव, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, मधु सविता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment