धार्मिक आयोजनो की रही धूम, शोभायात्रा में बुल्डोजर रहा आकर्षण का केन्द्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भगवान श्रीराम की तपोभूमि के रामभक्तों की दर्जनों टोलियों ने शोभायात्रा निकाल राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रामभक्तों ने एक ही नारा एक ही नाम जयश्री राम जयश्री राम के नारे बुलंद करते हुये मुख्यालय की प्रमुख सड़कों से बाइक जुलूस निकाली। शोभायात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह मिठाई व शर्बत देकर फूलों की वर्षा करते हुये स्वागत किया। शोभायात्रा में बुल्डोजर आकर्षण का केन्द्र रहा।
मुख्यालय स्थित धुसमैदान में विभिन्न क्षेत्रों की टोलिया एकत्रित होकर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा गाजे-बाजे व हाथी-घोडों के साथ ढोल-नगाडों की धुन पर जमकर थिरके। नगर के प्रमुख मार्गों में राजाघाट धुस मैदान से भगवानदीन चौराहा, काली देवी चौराहा, बस स्टैनड होते हुये पटेल तिराहा, शम्भू पेट्रोल पम्प, धतुरहा चौराहा, सदर रोड एलआईसी तिराहा, मिशन रोड से पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान हाथी, घोडा, युवराज, नंदी, दीवारी नृत्यु ढोल-नगाडों की धुन में संगठनों ने अलग-अलग दो दर्जन वाहनों पर प्रभु श्रीराम की झांकियां निकाली गई। सांसद आरके सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनो कार्यकर्ता शोभायात्रा में चल रहे थे। बुल्डोजर आकर्षण का केन्द्र रहा। बुल्डोजर बाबा जिंदाबाद, जय श्रीराम के नारे लगाए। लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
बुल्डोजर के साथ जुलूस निकालते रामभक्त
दूसरे रास्ते से गुजरे वाहन
चित्रकूट। शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक चौराहे के पास यातायात के मद्देनजर बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों को दूसरे रास्ते से आवागमन सुचारू कराया। इस दौरान रामभक्तों ने करतब दिखाकर कला का प्रदर्शन किया।
शोभायात्रा में सांसद
समाजसेवियों ने पिलाया शर्बत
चित्रकूट। शोभायात्रा के स्वागत के लिये मुख्यालय में लगभग दो दर्जन स्थानों पर स्टाल लगाकर रामभक्तों को शर्बत, मीठा, बिस्कुट, टाफी, खीरा आदि का वितरण किया गया। मुख्यालय के बस स्टैन्ड, धुस मैदान, पुरानी बाजार में शर्बत व ठंडई रामभक्तों को पिलाया गया।
शोभायात्रा में सांसद
तुलसी जन्म कुटीर में हुए यज्ञ अनुष्ठान
राजापुर (चित्रकूट)। चैत्र रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में तुलसी जन्मकुटीर मानस मन्दिर प्राँगण में प्रातः दस बजे से ही यज्ञ अनुष्ठान, पूजा अर्चना का कार्यक्रम वेद मन्त्रों के साथ किया गया। नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। जय श्रीराम के जयघोष से तुलसी नगरी राममय रही। शोभायात्रा के दौरान नगरवासियों ने पूजा अर्चना कर पुष्पवर्षा की। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्धप्रकाश, शिवपूजन गुप्ता, सुनील मिश्रा, श्याम सिंह परिहार, सत्यवीर सिंह, रवि सिंह, विपिन सिंह ने पूजा अर्चना में भाग लिया। मानस मन्दिर से शोभा यात्रा में भगवान राम, माँ सीता, लक्ष्मण व भक्त हनुमान की सजीव झाँकी आकर्षण का केन्द्र रही। उप जिलाधिकारी प्रमोद झां, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, संजय सिंगज, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश तिवारी, एसआई सूबेदार बिंद, संजयदत्त शुक्ला, श्यामसुंदर मिश्रा भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।
No comments:
Post a Comment