फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के लखनऊ बाईपास चौराहा स्थित फतेहपुर हूगली ई-रिक्शा एजेंसी का शनिवार का चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होने एजेंसी में कंपनी के रिक्शों को देखा और प्रोपराइटर का आहवान किया कि ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। एजेंसी के प्रोपराइटर मकसूद अहमद ने बताया कि एजेंसी में नए रिक्शों की बिक्री के साथ-साथ रिक्शों की सर्विसिंग का भी कार्य किया जाएगा।
![]() |
एजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा। |
उन्होने बताया कि एजेंसी में फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। यह रिक्शा कम दाम में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इस मौके पर सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी, मसवानी सभासद एनुल आब्दीन हुमायूं, एहसान अली, डॉ जमाल अहमद, मोहम्मद अबूजर, अरसलान, अब्दुल्ला, मोईन अहमद, शकील अहमद, जलाल अहमद, रहबर अली, अंसार अहमद, चुन्नू, जैद, मंसूर, नसीम अहमद, फैजान, फारुक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment