पैलानी/बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में आज शुक्रवार को प्रदेश सरकार के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल संचय जीवन संचय अभियान की शुरुआत की गई जिसमें राज्यमंत्री सहित जिले एवं तहसील के अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मे श्रम दान करके अलग-अलग तालाबों को गोद लेकर उनको जीर्णाद्वार का बीड़ा उठाया।गड़रिया में राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने गोद लिए तालाब की साफ सफाई और सुंदरीकरण के कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि जल संचय जीवन संचय अभियान का मुख्य उद्देश्य तालाबों की साफ सफाई सुंदरीकरण के साथ ही अतिक्रमण को हटाना और तालाबों में साफ एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।जिससे जल स्तर ठीक रहे।और ग्रामीण उस तालाब के पानी का
उपयोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कर सकें।जसपुरा के संधू तालाब को गोद लेकर तालाब की सुंदरीकरण करवा रही पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा जल संचय जीवन संचय अभियान के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एक एक तालाब को गोद लेकर उसके सुंदरीकरण के लिए काम कर रहे हैं।पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह ने तहसील क्षेत्र के सिन्धनकला गांव के मजरा पण्डवनडेरा में अपने गोद लिया तालाब के सुंदरीकरण के लिये फावड़े से काफी देर तक खोदने के बाद उसकी मिट्टी को भी डाला। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य स्वेता सिंह गौर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गया प्रसाद निषाद एडवोकेट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश कुमार निषाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्र देव तिवारी ग्राम प्रधान गड़रिया खंड विकास अधिकारी जसपुरा राज बहादुर सिंह भाजपा नेता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment