बबेरू/बांदा, के एस दुबे । कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए जिनमें से दो परिवारों को मिलाया गया और दो परिवारों को अगले रविवार को बुलाया गया है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में कस्बा बबेरू निवासी रामप्रकाश पुत्र गुलजार प्रजापति ने अपनी पत्नी उमा देवी के विरुद्ध शिकायत किया की बच्चो के साथ मारपीट करती हैं पति पत्नी,बच्चो को एक साथ बिठाकर सबकी बातें सुनी गई सभी से अलग अलग बात करने बाद दोनो में सुलह कराई गई खुशी खुशी अपने घर रवाना हो गए।दूसरा मामला कस्बे का ही मंजू पत्नी नीरज का
इनका आपस में विवाद व मारपीट की शिकायत दोनो ने की थी काफी प्रयास किया गया जहां दोनो एक साथ रहने को राजी हुए। अन्य में दिनेश पुत्र शावले प्रसाद बबेरू ने अपनी पत्नी रोशनी के विरुद्ध शिकायत किया जहा पत्नी के न आने पर अगली सुनवाई पर बुलाया गया।इसी तरह रुचि ने अपने पति रामकरण के खिलाफ शिकायत किया पर दोनो के न आने पर अगले रविवार को बुलाया गया है।इस मौके पर महिला कांस्टेबल सोनम सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment