चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को कार्यालय में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बस, ट्रक, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों के यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी।
![]() |
बैठक में जानकारी देते एआरटीओ। |
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सभी लोग अपने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराएं। तेज गति से वाहन न चलाएं। नशा करके वाहन पर न चलें। सभी वाहन चालक यह विशेष रुप से ध्यान दें कि वह निर्धारित स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें। ताकि मार्गो पर जाम न लगे और लोग आसानी से आवागमन कर सके। उन्होंने गुड समेरियन आदि नियमों के विषय में भी अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यालय के संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों सहित विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment