28 अप्रैल को बिटिया की है शादी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भभेंट के मजरा यादवपुरवा में दो सगे भाइयों के घरों में आग लग जाने से घर गृहस्थी समेत दो बकरियां जल गई हैं।
ग्राम भभेंट निवासी राममिलन पुत्र फेरम यादव के घर से कुछ दूरी पर अपने परिवार के साथ खेतो में काम कर रहे थे। शाम चार बजे अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें देखकर पास पड़ोस के लोग आग बुझाने में जुट गए। गृहस्वामी को आग लगने की सूचना मिलते ही खेतों से भाग कर आया। देखा कि घर धू धू कर जल रहा है।
![]() |
आग से जला घर। |
समीप में स्थित पवन तिवारी के ट्यूबवेल को आनन फानन में चलाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक दो बकरियाँ जिदा जल गईं और गेहूँ, चना, सरसों आदि गृहस्थी समेत घर जलकर खाक हो गया। छोटे भाई श्याममिलन यादव का भी घर आग की चपेट में आने से नष्ट हुआ है। श्याममिलन यादव ने बताया कि पुत्री सविता की शादी 28 अप्रैल को सूरजपुर फतेहपुर से बारात आनी है। घर में आग लगने से चिंता सता रही है कि अब बिटिया के हांथ कैसे पीले हो पाएंगे। गांव के कमल तिवारी ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवार छोटे कृषक हैं। अग्निकाण्ड से सब कुछ बरबाद हो गया है। उप जिलाधिकारी राजापुर से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। जिससे परिवार भुंखमरी से बचे और बिटिया की शादी भी कर सके।
No comments:
Post a Comment