पर्वों के मद्देनजर आमजन को सुरक्षा का कराया एहसास
फतेहपुर, शमशाद खान । नवरात्र, रमजान समेत आने वाले पर्वों पर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराए जाने के लिए पुलिस बल ने शहर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं मार्गों में पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान सड़क पर मिले अतिक्रमण को लेकर नाराजगी का इजहार करते हुए अतिक्रमणकारियों को चेताया कि रास्ते से अपना अतिक्रमण हटा लें। नहीं तो कार्रवाई निश्चित है।
![]() |
पैदल गश्त के दौरान दुकानदार को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते एएसपी। |
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्र के अलावा पुलिस बल ने शहर क्षेत्र के अंतर्गत पत्थरकट्टा चौराहे से चौक चौराहा सर्राफा मार्केट आदि में पैदल गश्त किया। पुलिस फोर्स को देख लोगों के बीच कौतूहल बना रहा लेकिन जब जानकारी हुई कि पैदल गश्त सुरक्षा व्यवस्था की खातिर किया जा रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। पैदल गश्त के दौरान पीलू तले व चौक चौराहा के समीप दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना रहा कि अतिक्रमण की वजह से ही जाम की समस्या पैदा होती है। इन दिनों पर्वों का समय चल रहा है। बाजारों में चहल-पहल भी अधिक है। इसलिए अपने सामान को प्रतिष्ठान के अंदर रखें। दुकानदार नहीं माने तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment