बांदा, के एस दुबे । शनिवार को शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी शक्ति मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाथाना इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में बताया व कार्यक्रम की शुरुआत महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबरों के बारे में अवगत कराया और साथ में यह भी कहा कि अगर
महिलाओं को कोई समस्या और दिक्कत होती है तो तत्काल नजदीक पुलिस चौकी वह महिला थाने से संपर्क करें एवं मिशन शक्ति पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाकर बच्चियों को जागरूक किया गया महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह के साथ में महिला कांस्टेबल पूजा रैकवार महिला कांस्टेबल किरण वर्मा और कांस्टेबल सौरभ सैनी व कांस्टेबल नितिन सोलंकी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment