फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के पीलू तले स्थित रजवाड़ा कलेक्शन का शुभारंभ शनिवार को विधि विधान के बीच हवन पूजन एव मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। प्रोपाइटर नूतन गुप्ता ने बताया कि प्रतिष्ठान में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के सभी तरह के फैंसी एव कैजुअल कपड़े साड़ी, लहंगा, सलवार सूट, मेंस वियर, नये फैशन के किड्स वियर उपलब्ध हैं। साथ ही बच्चों के इलक्ट्रेनिक्स एवं आधुनिक खिलौने व गृहस्थी के सामान भी 15 से 20 परसेंट डिस्काउंट
![]() |
शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि। |
के साथ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बाजार से जब सामान खरीदते हैं तो फिक्स रेट में ही सामान मिलता है लेकिन उनके यहां फिक्स रेट से डिस्काउंट में सामान दिया जाएगा। जिससे आम आदमी को इस महंगाई में काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर गंगा चरण गुप्ता, अवनीश गुप्ता, अजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, आशीष अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment