चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चोरो ने तीनो दुकानों का ताला तोड़कर सामग्री चुरा ले गए। पीड़ितो ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बताया गया कि कर्वी मुख्यालय निवासी अमित गुप्ता रोज की भांति शिवरामपुर कस्बे के कपड़िया मोहल्ला स्थित मोबाइल की दुकान बंद कर घर चला गया था। रात्रि में चोरो ने ताला तोड़कर 12 मोबाइल,
![]() |
चोरी की दास्ता बताता दुकानदार। |
नकदी, लैप्टाप आदि चुरा ले गए। इसी क्रम में कस्बे के ही स्टेशन रोड के दवा व्यवसायी जुगुल पटेल ने बताया कि दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरो ने दस हजार नकदी व लगभग एक लाख की दवाएं चुराया है। इसके अलावा सब्जी व्यवसायी की दुकान पर भी चोरो ने हाथ साफ किया है। पीड़ित दुकानदारों ने तहरीर सौप कर कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment