सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत हुआ आयोजन
आधा दर्जन वाहनों का किया गया चालान
बांदा, के एस दुबे । परिवहन विभाग चित्रकूट धाम बांदा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार परिवहन विभाग बांदा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अनिल कुमार के निर्देशन में यात्रीकर अधिकारी शिव कुमार मिश्र व रामसुमेर यादव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रातःकाल किया गया।
कार्यक्रम जिसमें सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबूलाल चौराहे पर वाहन चालको को हेल्मेट, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया एवं पम्पलेट बाटे गयें तथा उल्लघंनकर्ताओं के विरूद्ध सद्भावनापूर्ण प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। जिसमें यातायात निरीक्षक भगवानदीन, नगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह तथा परिवहन विभाग, पुलिस विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। वाहन चालकों से यह अपील भी की गयी कि यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें जिससे सड़क दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सकें।
इसके पश्चात् नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता के निर्देशन में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन निगम व यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में डी0एम0 कालोनी, कमिश्नर आवास व रोडवेज बस स्टैण्ड के आस-पास अनधिकृत रूप से खडे तथा संचालित 03 बसों तथा 03 बुलेरो कैम्पर को मण्डी समिति बांदा में निरूद्ध किया गया तथा अन्य 06 वाहनों का चालान किया गया। तथा सचेत किया कि भविष्य में इन स्थलो से संचालन पाये जाने पर परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment