एसपी बोल-अराजकतत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही, अतिक्रमण पर भी चेताया
धर्मगुरुआ के साथ बैठक कर किया विचार विमर्श, अधिकारियों को व्यवसथाएं चौकस रखने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में रमजान माह के ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ विचार विमर्श कलेक्ट्रेट सभागार में किया।
बैठक में निर्देश देते डीएम-एसपी।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास देते हैं। नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं। इस समय रमजान का महीना चल रहा है। सुविधाएं जो भी हो दिया जाएगा। समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा जो संसाधन उपलब्ध है उसमें अच्छा से अच्छा कर सकते हैं। बेहतर माहौल दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां भीड़ वाली बस्तियां हैं वहां पर सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग में जो पेयजल की समस्या थी उसकी भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कुछ एरिया है वहां पर कुछ मैनेज किया जाएगा। काली देवी चौराहा के पास बिजली के तार लटक रहे हैं उसमें सुधार किया जाए। बिजली विभाग की टीम बनाकर कार्य देखें। उन्होंने यह भी कहा कि अलविदा की नमाज में विशेष रूप से सफाई हो। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय को निर्देश दिए कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के माध्यम से सूअर पालकों को बुलाकर रखरखाव के बारे में बताएं कि सूअर को बाडो में ही रखें। बाहर न घूमने दे। जिलाधिकारी ने जिला राज पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में भी सफाई होनी चाहिए। मानिकपुर, राजापुर आदि जगहों पर सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा जुलूस आदि बिना अनुमति के न निकाले। पारंपरिक रूप से अनुमति लेकर ही कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि अनुमति लेकर ही जुलूस निकालें। अगर कोई गलत कार्य करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। भ्रमण के दौरान देखा कि बहुत से लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। सड़क पर गाड़ियां खड़ी थी। ऐसा नहीं होना चाहिए। रमजान माह को देखते हुए भीड़ रहती है तो आने जाने वालों को समस्या होती है। कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि कोई भी अराजकतत्व अगर सोशल मीडिया पर त्योहार का माहौल बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सदर एसडीएम पूजा यादव, डीपीआरओ तुलसीराम, भारत मंदिर दिगंबर अखाड़ा के महंत दिवयजीवन दास, महंत रामजन्म दास, श्रवण कुमार, गायत्री प्रज्ञा पीठ, महंत मोहित दास, अशरफ खान, काजी सरफराज अहमद, मोहम्मद रईस, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल जलील सिद्दीकी, मोहम्मद साबिर, हबीब खान आदि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment