कड़ी मशक्कत करके ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
जहानाबाद/फतेहपुर, शमशाद खान । चना व धनिया के भूसे में लगाई गई आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और पांच बीघे से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल राख में तब्दील कर दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
![]() |
आग के कारण जली गेहूं की फसल। |
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खैराबाद के मजरे फैजाबाद के समीप मंगलपुर टकौली निवासी सुरेंद्र सचान ने अपने खेत में पड़े धनिया एवं चने के भूसे को जलाने के लिए आग लगाई। धीरे-धीरे हवा में आग की चिंगारी उड़कर फैजाबाद निवासी राजन के खेत तक पहुंच गई और सजी सजाई गेहूं की पकी तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। जब तक ग्रामीण निजी नलकूप से पानी लेकर आग पर काबू पाते तब तक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर फैजाबाद के ही शिव शंकर की डेढ़ बीघा, रामखेलावन की 10 बिस्वा तथा रामअवतार की 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने बताया कि लगभग डेढ घंटा पूर्व फायर स्टेशन फोन किया गया था। अभी तक गाड़ी नहीं आई लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया। जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को भी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment