मिशन शक्ति के तहत महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन
महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को महिला कानूनों की दी जानकारी
बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति-4 शुरू हो चुका है। 30 जून तक इसके तहत 180 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी कड़ी में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने कन्या भ्रण हत्या एवं डायल-112 पर नुक्कड़ नाटक पेश किए। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को महिला कानून की विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार को महाविद्यालय सभागार में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राकेश सिंह ने कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता महिलाओं में संकोच की कमी लाना है। इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने छात्राओं को प्रदेश सरकार की ओर से संचालित महिला कल्याण की विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। शहर में मिशन मजनू की कमान संभाले एसआई मोनी निषाद ने कहा कि छात्राएं बिना डरे स्कूल-कालेज आ जा सकती हैं। रास्ते में उनके साथ कोई छेड़छाड़ या अभद्र टिप्पणी होने पर उनकी टीम पर सख्त कार्रवाई करेगी।
एनएसएस की छात्राओं ने कन्या भू्रण हत्या और पुलिस की डायल-112 सेवा पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। उन्होंने लिंग जांच के बाद कन्या की भू्रण हत्या पर पुलिस अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्राचार्या डा. दीपाली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रशंसनीय है। हिंदी एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डा. शशिभूषण मिश्र ने सुभाषराय की कविता एवं डा. मोहम्मद अफजल ने जहरा निगाह की महिला सशक्तिकरण से संबंधित कविता सुनाई। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। संचालन कर रहीं प्रवक्ता/कार्यक्रम अधिकारी डा. सबीहा रहमानी ने सभी का स्वागत किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह चतुर्थ चरण के मौके पर महाविद्यालय में नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता एवं सह नोडल अधिकारी डा. विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
No comments:
Post a Comment