आरसीएसके टीम ने किया बच्चों का उपचार
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधा मंडल मुख्यालय के जिला अस्पताल में मंगलवार को डा. अर्चना भारती और डा. एसपी सिंह के नेतृत्व में आरबीएसके टीम ने मूक बधिर बच्चों की स्क्रीनिंग कराई। कानपुर के मेहरोत्रा अस्पताल के कोआर्डिनेटर अनुराग एवं आडियोलाजिस्ट विनोद ने मूक बधिर बच्चों की स्क्रीनिंग की। इन सभी बच्चों को बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
![]() |
बच्चों की स्क्रीनिंग करते चिकित्सक |
मूक बधिर बच्चों में बड़ोखर ब्लाक के महावीर मवई, दीपिका दुरेड़ी, जगत नारायण बिलबई, चांदनी कलेक्टर पुरवा, साधना कुलकुम्हारी के अलावा जसपुरा ब्लाक के पांच बच्चे, तिंदवारी का एक, व कमासिन ब्लाक के एक बच्चे की स्क्रीनिंग कराई गई। सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मेहरोत्रा हास्पिटल कानपुर के लिए रेफर किया गया है। स्वास्थ्य टीम में डा. रिजवी, मोहम्मद शरीफ व जिलयाउद्दीन बड़ोखर उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने कहा है कि इन बच्चों का कानपुर के अस्पताल में बेहतर तरीके से उपचार किया जाएगा। संभव है कि बच्चे एक बार फिर से सामान्य जीवन जी सकेंगे।
No comments:
Post a Comment