चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी, पालेश्वरनाथ इटर कालेज पहाड़ी, शांति देवी कालेज, हरिमोहन इंटर कालेज आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सम्बन्धित को
![]() |
निरीक्षण करते डीएम-एसपी। |
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसके बाद स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों का गहनता से मिलान किया। सीसीटीवी के संबंध में जानकारी की। प्रबंधको से कहा कि प्रश्न पत्र के लाकर परीक्षा के दिन ही खोलें। डयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि बिना अनुमति बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न दें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment