भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने सांसद को सौंपा था पत्र, मांग हुई पूरी
बांदा, के एस दुबे । कोरोना काल से बंद चल रही कानपुर पैसेंजर ट्रेन को फिर से पटरी पर दौड़ाने का भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता का प्रयास रंग लाया। बीती 7 अप्रैल को उन्होंने बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल को पत्र लिखकर बांदा-कानपुर पैसेंजर को फिर से चालू कराने की मांग की थी। उनकी यह मांग आखिरकार पूरी हो गई। कोरोना काल से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेन आगामी दो मई से पटरी पर फिर से दौड़ेगी।
![]() |
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता |
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि कोरोना काल से बंद चल रही कानपुर पैसेंजर अब दो मई को कानपुर से शाम 4.20 से शुरू होगी। यह ट्रेन शाम 7.50 पर बांदा पहुंचेगी और फिर वापस रात 8.15 खजुराहो के लिए रवाना हो जाएगी। ऐसे ही खजुराहो से सुबह 4.05 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे बांदा से चलकर 10.40 बजे कानपुर पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन का संचालन बंद होने के कारण जिले के आम लोगों के साथ ही आसपास के व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस का संचालन शुरू करने को लेकर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने सांसद को 7 अप्रैल को पत्र सौंपा था और सांसद के अथक प्रयासों से इस ट्रेन का संचालन दो मई से शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से अब जिले के लोगों को कानपुर आने-जाने में राहत मिलेगी। जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने सांसद आरके पटेल और रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा है कि कानपुर का सड़क मार्ग ध्वस्त होने के कारण आने जाने में लोगों को बहुत समस्या होती थी। अब ट्रेन चालू हो जाने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। आवागमन में यात्रियों को बहुत ही सुविधा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment