चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर नया बस स्टैन्ड बेडीपुलिया ने निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान चिकित्सक दल ने वाहन चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए।
![]() |
शिविर में जानकारी देते एएसपी, सीओ, एआरटीओ, टीआई। |
एएसपी ने वाहन चालकों को बताया कि फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, डीएल अवश्य बनवा लें। वाहन धीमी गति से चलाएं। नियमों का पालन करें। एआरटीओ ने कहा कि सड़क पर बने यातायात संकेतों का अनुपालन करें। सीओ सिटी ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। यातायात प्रभारी योगेश यादव ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान शपथ भी दिलाई। इस दौरान पीटीओ संतोष त्रिपाठी, वीरेन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment