बीपीएमए में अप्रैल फूल की जगह मनाया गया अप्रैल कूल दिवस
बांदा, के एस दुबे । शहर के चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में शुक्रवार को अप्रैल फूल की जगह अप्रैल कूल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पृथ्वी की सुरक्षा के लिए कार्य किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो. डा. मोनिका मेहरोत्रा ने कहा कि आज पृथ्वी को हमारे प्यार और अपनेपन की आवश्यकता है। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशावाहा, नामिनेटेड चेयरमैन अंकित कुषवाहा, प्रधानाचार्या डा. मोनिका मेहरोत्रा एवं समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने मिलकर वृक्ष लगाने की मुहिम चलाते हुए विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। संकल्प लिया कि वह अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, बच्चे के जन्म या किसी भी प्राप्त उपलब्धि पर वृक्ष लगायेगें।
![]() |
अप्रैल कूल कार्यक्रम में शामिल बच्चे और शिक्षकगण |
निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने कहा कि आज कल प्रदूषण बहुत अधिक हो गया है। इसे वृक्षारोपण से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा मां की ममता, पेड़ का दान, दोनों करते जनकल्याण। नॉमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुषवाहा ने बच्चों के इन प्रयासों की सराहना की। कहा कि वृक्षों से ही मनुष्य को प्राण वायु (आक्सीजन) प्राप्त होती है। पौधे वातावरण को शुद्ध करते हैं। साथ ही पर्यावरण को सुन्दरता प्रदान करते हैं। कहा कि पृथ्वी सूखती जा रही है, वृक्षों की कमी हो रही है। इसी का नतीजा है कि 42 तापमान पहुंच गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। अभी मार्च-अप्रैल
![]() |
बीपीएमए में पौधरोपण करतीं अतिथि |
में मई-जून जैसी भीषण गर्मी पड़ने लगी है। इसका कारण वृक्षों की कमी है। क्योंकि आज-कल लोग बिल्डिंग, कारखाने बनवाने के चक्कर में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। पेड़ों को कटवा रहे हैं, जिससे पृथ्वी को छाया और ठंडक नहीं मिल पा रही। उसके परिणाम स्वरूप हमें इतनी तपिश झेलनी पड़ रही है। कार्यक्रम का संलाचन पूर्णिमा एवं याशिका कक्षा-7 की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में डा. पीताम्बर सिंह, नरेन्द्र सिंह, कविता वर्मा, निशा परवीन, अशरफ जमाल, नवलकिशोर आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment