नरैनी कोतवाली के गढ़ा गांव में हुई घटना
नरैनी/बांदा, के एस दुबे । घर के पिछवाड़े से अचानक आग लग जाने के कारण मकान धू-धूकर जल उठा। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अग्निकांड में गृहस्थी समेत भूसे में बेटी की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ा गांव में अचानक घर के पिछवाडे से आग लग गई। इससे खपरैल युक्त घर व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया। आग की आगोश में घर गृहस्थी व पूरा अनाज
भूसा आदि जलकर राख हो गया। पीड़ित रामकिशोर ने बताया कि आग सुबह तकरीबन 11 बजे लगी। उस समय सभी घर के लोग खेतो में काम करने चले गए थे। मोहल्ले के लोगो ने घर मे आगजनी की घटना की सूचना दी। बताया कि बेटी के शादी करने बावत भूसे में रखे नगद 50 हजार रुपये व घर में रखा अनाज, अभी हाल ही में नरैनी से बेटी के शादी के लिए खरीदकर लाये गए नए बर्तन भी जलकर आग से खाक हो गए। पीड़ित ने बताया कि बेटी पुष्पा की शादी अगले दो सप्ताह बाद थी। आग से सब कुछ बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पा रहा। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को आग में हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment