बिना नंबर प्लेट व प्रेशर हार्न लगा होने पर किया ई-चालान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी धवल जायसवाल के शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के निर्देशों के तहत क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव ने टीम के साथ कान्हा ढ़ाबा शिवरामपुर में ट्रक ड्राइवरों को एकत्रित कर बताया कि ढाबा में रूकते समय वाहन को सड़क के किनारे पार्क न करें। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अधिकांशतः रात्रि में ट्रक को सड़क के
![]() |
ट्रक चालकों को समझाते टीआई। |
किनारे खड़ा करने से हादसे होते हैं। इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि जब भी ढाबा में रूके तो वाहन समुचित पार्किग में ही खड़ा करें। वाहन धीमी गति से चलायें। वाहन में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अवश्य लगाये। चेकिंग के दौरान जिन ट्रको में नम्बर स्पष्ट नही थे व प्रेशर हार्न लगा हुआ था उनका ई-चालान कर वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि ट्रको में नम्बर प्लेट अवश्य लगाये। प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment