जिला पंचायत सभागार में कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया वितरण
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने समारोह में वितरण किया
बांदा, के एस दुबे । जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर जिला पंचायत के कैप्टन बद्री प्रसाद सभागार में मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने स्मार्ट फोन और टेबलेट का वितरण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। छात्र-छात्राओं से मोबाइल और टेबलेट का बेहतर इस्तेमाल करते हुए भविष्य उज्जवल बनाने और शिक्षण कार्य करने की बात कही गई है।
![]() |
छात्र को स्मार्ट फोन देते राज्यमंत्री रामकेश निषाद |
कैप्टन बद्री प्रसाद सभागार जिला पंचायत परिसर में सोमवार को जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन टेबलेट वितरण के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रुप में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। इस दौरान राज्यमंत्री श्री निषाद ने सभी छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना के
![]() |
समारोह में मौजूद छात्र व छात्राएं |
बारे में बताया कि शिक्षा के दृष्टिकोण से योजना तकनीकी शिक्षा में कितने सहायक तथा महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह जी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता, अजय सिंह पटेल, विवेकानंद गुप्ता, दीपक सिंह गौर, दिलीप सिंह, ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, सदस्य जिला पंचायत मंजू देवी, रेखा देवी मीराबाई पटेल, इंद्रजीत, राजाराम विश्वकर्मा, भरत सिंह, सदाशिव अनुरागी तथा कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र गुप्ता और समस्त शिक्षण शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment