मौके पर पहुंची दमकल, कार जलकर खाक
बांदा, के एस दुबे । तकरीबन 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी कार के इंजन में अचानक आग लग गई। चालक ने इंजन से धुआं निकलते हुए देखा तो तत्काल कार रोक दी और सभी कार सवार बाहर निकल आए। चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद किसानों ने देखा तो उन्हें अपनी फसल जलने का भय सताने लगा। हालांकि दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई।
![]() |
धू-धूकर जलती डस्टर कार |
बांदा से नरैनी की तरफ जा रही डस्टर कार जैसे ही बड़ोखर बुजुर्ग गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक इंजन में धुआं उठने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक रहमान नामक चालक और एक अन्य कार खड़ी कर तत्काल बाहर आ गए। पास ही लगे हैंडपंप से पानी लेने ही गए थे कि अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार में लगी आग को देखकर आसपास मौजूद किसानों की सांसें थम गईं, चूंकि उनकी फसल खेत पर रखी हुई थी। किसानों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग ने कार का इंजन और टायर जलाकर खाक कर दिया। खबर पाकर काफी देर बाद दमकल भी पहुंची, तब तक आग बुझ चुकी थी।
No comments:
Post a Comment