जसपुरा/बांदा, के एस दुबे । जसपुरा विकासखंड के चर्चे आए दिन सुर्खियों में रहते हैं जहां पर कभी जसपुरा विकासखंड में शराब पी जाती है अय्याशी की जाती है अब एक नया मामला देखने को मिला है कि किसी दूसरे की नौकरी की जगह पर एक प्राइवेट बाहरी व्यक्ति के द्वारा नौकरी की जाती है आपको बता दें कि पूरा मामला यह है कि जसपुरा विकासखंड में अकाउंटेड पद पर सरोज बाबू की तैनाती हैं जो कभी भी जसपुरा विकासखंड नहीं आते हैं
उन्होंने अपनी जगह एक प्राइवेट व्यक्ति को लगाए हुए हैं जो उनका सारा काम करता है। जब भी किसी अधिकारी का दौडा हुआ उसी दिन सरोज बाबूजी उपस्थित मिलते हैं इसके पहले बाबूजी कभी भी चेंबर में नहीं मिलते हैं। जब पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं रिसीव किया।
No comments:
Post a Comment