आग पर काबू पाने के जल्द होंगें इंतजाम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आए दिन खेत खलिहानों, झोपड़ पट्टियों में आग का भीषण तांडव देखने को मिल रहा है। जनपद के मऊ विकासखंड के बौंसडा गांव में लाल जी निषाद के डेरे में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख हो गई। इसी तरह विकासखंड के मवई कलां गांव में बृजेश के घर में आग की लपटों ने सब कुछ तबाह कर दिया।
राहत सामग्री बांटते विधायक प्रतिनिधि।
मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी के पुत्र युवा समाजसेवी सार्थक द्विवेदी ने विधायक प्रतिनिधि के रूप में पहुंचकर पीड़ितों का दर्द बांटते हुए राहत सामग्री व आर्थिक मदद प्रदान की है। अग्नि पीड़ितों ने विधायक से मांग की है कि क्षेत्र में आग पर काबू पाने का कोई उचित प्रबंध किया जाए। जिस पर विधायक प्रतिनिधि सार्थक द्विवेदी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर उचित कदम उठाए जाने का प्रयास किया जायेगा। सरकार और प्रशासन से इस समस्या पर जल्द समाधान के लिए कहा जाएगा। ताकि आग की लपटों पर समय रहते काबू पाया जा सके। इस मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने मऊ एसडीएम को फोन कर पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है। इस दौरान अमित द्विवेदी, जयभारत द्विवेदी, शारदा अग्रहरी, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment