फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को शहर के कालुकुआं क्षेत्र में लिटिल के पास 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। काफी देर तक यह ट्रांसफार्मर, धू-धू कर जलता रहा। जिसे बुझाने के लिए घंटों काफी देर बाद पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ट्रान्सफार्मर में आग लगने से आस-पास के इलाकों की बिजली काफी देर तक गुल रही। शहर में आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से शहर की बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। समय से विद्युत तारों की मरम्मत न होने जर्जर तार न बदले जाने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ज्यों-ज्यों गर्मी पड़ रही है वैसे ही बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।
एक तरफ तो सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि जिले को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। वही रात रात भर बिजली गुल हो जाने से इस भीषण गर्मी में लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है। बिजली जाने के बाद मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है। जिससे नींद पूरी न होने से बड़ी संख्या में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।साथ ही बिजली के अभाव में मच्छरों के हमले से नौनिहाल भी परेशान हो रहे हैं। बीती रात शहर के बाम्बैश्वर फीडर कई बार बंद हुआ जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसी तरह मढ़िया नाका, मुक्तिधाम, आवास विकास ,आजाद नगर आदि मोहल्लों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही है।
No comments:
Post a Comment