बबेरू, के एस दुबे । सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कमासिन रोड बबेरु में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का विधायक विशंभर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों को कड़ी
![]() |
निर्माण कार्य का निरीक्षण करते विधायक विशंभर सिंह यादव |
फटकार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता से अगर समझौता किया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस प्रोजेक्ट की लागत 64495000 रुपये की है, जिसमे सामने की आबकारी विभाग की जमीन न मिलने के कारण 46055000 रुपये पर ही काम हो रहा है। इस दौरान जेई रामबाबू साहू, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, ज्ञान सिंह यादव, सुनील यादव लड्डू सेठ संतोष चंद्रवंशी सुरेश राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment