बाल-बाल बचा दुल्हन का भाई
पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव में शादी समारोह के बाद दुल्हन की विदाई के समय दुल्हन के भाई पर दबंग ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे दुल्हन का भाई बाल-बाल बच गया, जिससे परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, बताया गया है कि दुल्हन के परिजनों के द्वारा वर्ष 2016 में अभियुक्त के खिलाफ संगीन धाराओं में पास्को एक्ट सहित मामला दर्ज करवाया था, हो सकता है उसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना चाहता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले केदार गर्ग के यहां बेटी की शादी 16 अप्रैल को थी, और आज विदाई हो रही थी, तभी चित्रकूट जनपद के कुचौली गांव के रहने वाले देवनारायण पुत्र अर्जुन अपने साथी प्रमोद तिवारी पुत्र प्रदुम तिवारी निवासी अछरील थाना कमासिन के साथ पहुंचा, और घर में घुसकर मारपीट किया, विरोध करने पर अभियुक्त देवनारायण द्वारा दुल्हन के भाई ललित गर्ग के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। तभी ललित के ऊपर से गोली निकल गई और बाल-बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक पता चला कि वर्ष 2016 में अभियुक्त के खिलाफ दुल्हन के परिजनों के द्वारा धारा 663, 366, 376 (1) , व 4 पास्को एक्ट के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी की रंजिश को लेकर तिलौसा गाँव में आज अपने साथी के साथ आकर घटना को अंजाम देना चाहता था। तभी सूचना मिलते ही कमासिन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह के द्वारा टीम बनाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। कमासिन थाना में दोनों के खिलाफ तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक ईश्वरचंद्र कांस्टेबल महेश कुमार उत्तम कुमार महेंद्र कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment