उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग
बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री राजेश साहू की अगुवाई में सात सूत्री मांगों का ज्ञापन उप जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में तमाम समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
![]() |
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी |
व्यापारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि नालियों की सफाई एवं जगह-जगह लगे कूड़े दान हटाए जाएं, विद्युत आपूर्ति 20 घंटे की जाए, पेयजल पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत कराते हुए आपूर्ति की जाए, इसके अलावा मुख्य चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने, प्राइवेट बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड निश्चित स्थान पर लगवाए जाने, मुख्य चौराहे पर वाहनों चेकिंग न करते हुए कस्बे से एक किमी दूरी पेट्रोल पंपो के आसपास किए जाने के साथ ही फुटकर व्यापारी जो मंडी में पोंगा चिप्स आदि बेचते हैं, उनको मंडी के पीछे हिस्से में दुकान लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। व्यापारियों ने ई-रिक्शा की नंबरिंग कराए जाने की मांग की है, ताकि यह पता चले कि रिक्शा किसका है। इस मौके पर उपस्थित श्यामाचरण अग्रहरी जिला महामंत्री, संतोष कुमार गुप्ता, भालेन्द, अरविंद कुमार कसौधन जिला उपाध्यक्ष, राजेश साहू जिला मंत्री, श्रीराम गुप्ता तहसील अध्यक्ष, सुधीर अग्रहरि नगर अध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता मन्ना नगर कोषाध्यक्ष, सौरभ शिवहरे, बसंत कुमार गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, पंकज गुप्ता, मधु गुप्ता, राजेश गुप्ता, अखिलेश पाल, कामता प्रसाद सोनी, कुलदीप नामदेव, गंगा सविता एवं एक दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment