फतेहपुर, शमशाद खान । होम्योपैथी के जनक डा. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के अवसर पर डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती मरीजों के बीच फल व बिस्कुट का वितरण किया। उन्होने डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
![]() |
जिला अस्पताल में महिला मरीज को फल देते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
रविवार को डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुरूष, महिला वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच फल व बिस्कुट का वितरण किया। उन्होने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। तत्पश्चात उन्होने डा. हैनीमैन की 267 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके दिए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। डॉ अनुराग ने बताया कि 10 अप्रैल को हैनीमैन जी की जयंती को विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। होम्योपैथी व्याधियों को ठीक करने की वह पद्धति जिसमें औषधियों की बहुत थोड़ी मात्रा प्रयुक्त की जाती है। डॉ हैनीमैन ने सिमिलिया सिमेलिबस क्यूरेंटर का सिद्धांत दिया। होम्योपैथी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग डॉ हैनीमैन ने 1807 में किया था। इस अवसर पर अभिनव श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment