आईजी से की परिजनों को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय बेटे अतुल की माडल शाप संचालक पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के छोटे भाई राजा द्विवेदी द्वारा मारपीट करने के बाद दर्ज हुए हत्या के मुकदमे में कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवारी जनों का ढा हस बनाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। आईजी से जिलाध्यक्ष ने वार्ता कर परिवारी जनों को सुरक्षा की मांग की है।
बीमा एजेंट कस्बे के सिविल लाइन निवासी जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय बेटे की रामनवमी पर बांदा रोड स्थित मॉडल शाप में चोरी को आरोप को लेकर माडल शाप संचालक राजा द्विवेदी व उनके कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई देर रात आत्महत्या की घटना की खबर आई अगले दिन पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया आरोपियों को शिकंजे में लेने वा कार्रवाई को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई वही परिवारी जनों के बीच राजनीतिक दलों के लोगों का भी लगातार आना-जाना बना हुआ है रविवार की देर शाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू दुबे कांग्रेस महासचिव सूरज बाजपेई, नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, बिलाल बर्मा धर्मेश सिंह कैलाश नाथ बाजपेई आशीष गुप्ता सहित प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से सीधा मुलाकात की मृतक के पिता से सारी घटना की जानकारी लेते हुए कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष ने हर संभव मदद का भरोसा दिया वही जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने डीआईजी से वार्ता कर परिवारी जनों के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment