फतेहपुर, शमशाद खान । व्यापारी नेता रवि प्रकाश दुबे के पुत्र अथर्व दुबे ने बीएमडब्लू कम्पनी की गुड़गांव में होने वाली प्रतिस्पर्धा में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से बी-टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग अर्थव दुबे वर्तमान में लखनऊ स्थित बीएमडब्ल्यू कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। कंपनी की ओर से आयोजित परीक्षा में अथर्व दुबे ने देश में शीर्ष स्थान हासिल कर बीएमडब्लू के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर की उपाधि हासिल करने पर पिता रवि प्रकाश दुबे के आवास पर व्यापार मंडल के अलावा व्यापारियों का तांता बधाई देने के लिए लगा हुआ है। बेटे की उपलब्धि से गदगद व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि
![]() |
व्यापारी नेता के पुत्र अथर्व दुबे। |
बड़ा पुत्र अथर्व दुबे ने राजस्थान के कोटा में रहकर आईआईटी परीक्षा की तैयारी की। उसके पश्चात लखनऊ स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में बी-टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया। प्रथम श्रेणी में बीटेक उत्तीर्ण करने के पश्चात एमबीए किया। लगभग साढ़े तीन वर्षों से विश्व प्रसिद्ध कम्पनी बीएमडब्लू में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। कंपनी की ओर से इंजीनियरों की दक्षता जांचने व कार्यकुशलता को परखने के लिए जर्मनी आए इंजीनियरो के पैनल द्वारा कठिन परीक्षा के पश्चात देशभर से आए हुए कंपनी के इंजीनियरों में अर्थव ने प्रथम स्थान किया। कंपनी के सदस्यों द्वारा अथर्व दुबे को देश का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर घोषित करते हुए ट्राफी सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है।
No comments:
Post a Comment