खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर-कानपुर एमएलसी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान की प्रचंड जीत के बाद ब्लॉक प्रमुख हथगाम मनभावन शास्त्री ने ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधानों के साथ खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया। उधर पूर्व राज्यमंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
![]() |
एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाते लोग। |
हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, ऐरायां ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह, हथगाम प्रमुख मनभावन शास्त्री, भिठौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों एवं सभासदों को भारी मतदान करने के लिए आभार प्रकट किया। मालूम हो कि पूर्व मंत्री श्री सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए बैठकों को आयोजन किया गया था। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी विजय बहादुर पाठक, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान भी ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। इन सभी नेताओं ने खागा तहसील क्षेत्र में प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे। खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा पासवान, ब्लाक प्रमुख विजयीपुर प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह, चेयरमैन गीता सिंह, चेयरमैन किशनपुर सुरेंद्र कुमार सोनकर ने भाजपा प्रत्याशी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधि मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब यह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र की पहल पर जनपद के एकमात्र सपा ब्लाक प्रमुख धाता राज नारायण उर्फ राजू सिंह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान के लिए मेहनत की। उधर, समाजवादी पार्टी के गढ़ हथगाम विकास खंड में भाजपा ब्लाक प्रमुख मनभावन शास्त्री की कड़ी मेहनत एवं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर धुन्नी सिंह के प्रभाव के चलते पहली बार भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला है और समाजवादी पार्टी बुरी तरह पराजित हुई है। मंगलवार को जीत की घोषणा होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने ब्लॉक मुख्यालय आकर अपने समर्थकों के साथ मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर प्रधान शाहपुर मो. समी प्रधान, सुनील राजपूत, मोहम्मद हसन, छोटे लाल, अजय तिवारी, रमेश पेंटर, मोनू पाल, मनोज पाल, हरी ओम यादव, संतोष कुमार, मो. अकमल आदि अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment