बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले एक लगभग 22 वर्षीय युवक ने गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोरी लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पीड़ित किशोरी के परिजन बबेरू कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। और बबेरू कोतवाली पर दुष्कर्म जैसी घटना से संबंधित धाराओ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसके बाद आरोपी की तलाश जारी थी, तभी मुखबिर की सूचना पर गांव के ही की तिराहा पर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले राजेश कुमार पुत्र
सीताराम उम्र लगभग 22 वर्ष, सुने घर में दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया, तभी किशोरी के परिजनों के द्वारा बबेरू कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया। और कार्यवाही किए जाने की मांग की है, जिससे बबेरू कोतवाली पर धारा 452, 354,बी 352,506,376 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसके बाद पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। और आरोपी अभियुक्त की तलाश पर जुटी हुई थी। आज गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश कुमार को गांव के ही तिराहा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण करवाया गया। उसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस, निलेश कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment