मरीज को उपलब्ध कराई पौष्टिक किट
बांदा, के एस दुबे । देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के दूरगामी सोच एवं सार्थक पहल के अनुपालन के क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा गोद लिये हुये क्षय रोग (टी0बी0) से पीड़ित मरीज रामजस राजपूत निवासी कतरावल, विकास खण्ड बड़ोखरखुर्द से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल लिया गया। रामजस द्वारा बताया गया कि फरवरी, 2022 से इलाज चल रहा है और नियमित रूप से दवाओं का सेवन कर रहा हूं।
जिलाधिकारी द्वारा पौस्टिक आहार की किट मूंगफली, चना, गजक, केला, बिस्कुट, बोर्न वीटा आदि को दिया और कहा कि पौष्टिक खाना खाये तथा दवाओं के नियमित रूप से लें। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ बैठे तो मास्क जरूर लगाये ताकि घर के अन्य सदस्य सुरक्षित रहें।
No comments:
Post a Comment