अपनी एस्कार्ट की गाड़ी में वृद्धा को कोतवाली भिजवाया
सास ने बहू को पीटा, धक्के मारकर घर से बाहर निकाला
बांदा, के एस दुबे । तकरीबन 60 वर्षीय वृद्धा को गुरुवार को उसकी बहू ने न सिर्फ पीटा बल्कि कपड़े अस्त-व्यस्त करते हुए धक्के मारकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। हैरान-परेशान वृद्धा जिलाधिकारी की ड्योढ़ी पर जा पहुंची और फरियाद की। वृद्धा की बात सुनकर जिलाधिकारी हतप्रभ रह गए। उन्होंने अपनी एस्कार्ट की गाड़ी में वृद्धा को कोतवाली भिजवाया और कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
![]() |
वृद्धा को एस्कार्ट गाड़ी में बैठाते कर्मी |
नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव की रहने वाली देवरती पत्नी कालीचरण को उसकी बहू कुसमा पत्नी रामशरण ने गुरुवार की सुबह जमकर मारा पीटा। कपड़े अस्त-व्यस्त हो जाने के बाद उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। मालुम हो कि वृद्धा को सरकारी कालोनी भी मिली हुई है, इसके साथ ही उसके पास जो भी रुपए थे, सब छीन लिए। वृद्धा किसी तरह से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। वहां पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल को वृद्धा ने रोते हुए आपबीती बताई तो जिलाधिकारी पसीज गए। उन्होंने अपनी एस्कार्ट की गाड़ी में वृद्धा को नगर कोतवाली भिजवाया और कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की इस कारगुजारी की लोगों ने सराहना की है।
No comments:
Post a Comment