पैलानी/बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ कस्बे में आज गुरुवार को 9 कुंडली श्री राम महायज्ञ के अवसर पर उपनयन संस्कार,श्रीमद भागवत कथा तथा रासलीला का आयोजन किया गया।आज तीसरे दिन ब्राम्हण बालकों का निशुल्क उपनयन संस्कार किया गया जिसमें आचार्य गण पंडित राम जी द्विवेदी पंडित श्रवण शास्त्री तिवारी हरि नारायण बाजपेई राज नारायण तिवारी सोनू बाजपेई रामजी मिश्रा आदि आचार्यगणों ने ब्राम्हण बालकों का उपनयन संस्कार कराएं यज्ञ वेदी पर मुख्य जजमान के रूप में गुलाब सिंह, नरेंद्र सिंह, आत्मस्वरूप विश्वकर्मा, रामचंद्र
![]() |
निषाद ,मैना देवी ग्राम प्रधान,आशा सिंह चंदेल अनिल कुमार शुक्ला,हरि पूजन तिवारी, मालती देवी, उर्मिला निगम, सीताराम पांडे व श्रीकांत यादव ने विश्व कल्याण और यज्ञ वेदी पर आहुतियां दी।श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन कथा वाचक श्री धरजंय दास जी महाराज ने नारद जी महाराज एवं श्री सुखदेव जी महाराज की कथा का विस्तार से वर्णन किया।रात्रिकालीन अवसर पर श्री धाम वृंदावन से पधारी रासलीला टीम ने आज रात्रि की रासलीला में माखन चोरी व पूतना वध की अनोखी लीलाएं प्रस्तुत की जिनको देखकर दर्शक गदगद हो उठे एवं तालियां बजाएं।
No comments:
Post a Comment