चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि में चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन माँ भगवती कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए नगर के ऐतिहासिक जालपा देवी मन्दिर में जन सैलाब उमड़ा। कस्बे के देबिन टोला स्थित ऐतिहासिक जालपा देवी मंदिर में माँ दुर्गा सहित नौ स्वरूपों की प्रतिमाएँ भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बनी हुई हैं। मंदिर में सुरक्षा, पेयजल, रोशनी की उत्तम व्यवस्था मन्दिर प्रबन्धक अरविन्द कुमार तिवारी ने की है। इसके अलावा तुलसी स्मारक रोड स्थित रैपुरा तिराहे के पास दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह शाम भक्तों का तांता लगा रहता है। मन्दिर के प्रबंधक राजू पटेल बताते हैं कि कई वर्ष पहले शारदीय नवरात्रि में देवी प्रतिमा को स्थापित कर नौ
![]() |
देवी पूजा करतीं महिलाएं। |
दिन ही पूजा अर्चना की जाती थी, लेकिन जन सहयोग से तीन वर्ष पहले माँ दुर्गा की स्थापना स्थाई तौर पर कराकर वर्षभर पूजा अर्चना की जा रही है। इसी प्रकार रुपौलिहा टोला स्थित शक्ति माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है। साथ ही सोनरहटी मोहल्ले में भी शारदा माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। रामलाल सोनी बताते हैं कि पूर्वजों द्वारा कई वर्षों पूर्व एक छोटा सा मन्दिर में माँ शारदा की स्थापना की गई थी। आज भक्तों द्वारा विशाल मंदिर में विराजमान कर दिया गया है। वहीं जाटव समाज द्वारा कस्बे के सरांय तलैया चौराहे के पास जाटव समाज की कुलदेवी मरही माता में भी जवारा बोकर नौ दिनों तक देवी गीतों की धूम रहती है।
No comments:
Post a Comment