एक टायर, डंफर के तीन बूस्टर समेत उपकरण बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक से पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से ट्रक का एक टायर, डंफर के तीन बूस्टर समेत उपकरण बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए चोर। |
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक राय साहब यादव व उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें रोक कर जब पूछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करने लगे। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह ट्रक के पार्ट्स व टायर चोरी का काम करते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक टायर, डंफर के तीन बूस्टर, चार पाना, एक प्लास, एक पेचकस, एक हथैड़ी व एक टामी लोहे की बरामद की। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दानिश पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी अरबपुर थाना कोतवाली शहर, धनराज पुत्र स्व. राम विशाल पासवान निवासी चौफेरवा थाना कोतवाली व वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व. राजाराम पासवान निवासी चौतरवा थाना कोतवाली बताया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379, 427 व 411 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
No comments:
Post a Comment