चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। एसपी अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बरगढ़ थाना पुलिस ने एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय व सीओ मऊ सुबोध गौतम के पर्यवेक्षण में ग्राम मुरका में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए तीन चोरों को चोरी की गयी विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी देते सीओ मऊ।
थाना बरगढ़ अन्तर्गत ग्राम मुरका में स्थित अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापी आशा देवी के पति काशीराम जायसवाल पुत्र सुमेश्वर प्रसाद जायसवाल निवासी सरैया ने सूचना दी थी कि रात्रि में अंग्रेजी शराब की दुकान के ऊपर लगी सीमेन्ट की चादर तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक पेटी 8 पीएम, मैकडवल व्हिस्की हाफ दो पेटी, ऑफीसर च्वाइस ब्लू क्वार्टर एक पेटी, बैगपाइपर क्वार्टर एक पेटी सहित अन्य ब्रान्ड की शराब चोरी कर ली है। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मामला पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक शिवमूरत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी कर चोरी की घटना का अनावरण करने में सफलता प्राप्त करते हुए आशीष पुत्र रमेश आदिवासी, विनय कुमार उर्फ भण्डारी पुत्र रमेश निवासीगण कन्धरा मजरा ओबरी व ओमप्रकाश उर्फ लाला पुत्र रामभवन आदिवासी निवासी पनिहाई मजरा सेमरा को चोरी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई प्रभूनाथ यादव, आरक्षी शिवम मिश्रा, चन्दन विश्वकर्मा, मनीष द्वितीय रहे।
No comments:
Post a Comment