मृतक के परिजनां को ढांढस बंधा रहे लोग
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के बेटे की माडल शाप में पिटाई के बाद हुई हत्या के मामले में थाना पुलिस ने कई टीमों के साथ आधा दर्जन लोगों को शिकंजे में लेकर पूछताछ तेज कर दी। थाना प्रभारी ने मारे कई जगह छापे।राजनीतिक दलों के लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारी जनों को दिया न्याय का भरोसा ।
कस्बे के सिविल लाइन नरैनी रोड निवासी पैसे से बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र अतुल की रामनवमी पर बांदा रोड स्थित मॉडल शॉप पर पिटाई के बाद हुई हत्या के मामले में दोषी लोगों की धरपकड़ में थाना प्रभारी अतुल दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम या काया क्षत्रिय हो गई है रविवार को श्री दुबे ने कई टीमों के साथ उक्त घटना से जुड़े हुए लोगों के घरों पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्त में लेते हुए उक्त घटना के खुलासे के लिए तेजी से जुड़े हुए हैं दूसरी ओर बीमा एजेंट के घर पर राजनैतिक लोगों का आना जाना तेज हो गया है एक और जहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार का ढाहस बनाया हुआ न्याय का भरोसा देते हुए
पुलिस के जिम्मेदार लोगों से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कही श्री द्विवेदी ने इस दौरान कहा कि दोषी लोग किसी हालत में बक्से नहीं जाएंगे उधर दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के बांदा चेयरमैन मोहन साहू संजय साहू सहित सपाइयों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया बताते चलें कि उक्त घटना के खुलासे को लेकर नगर में व्यापारी भी अब लामबंद दिख रहा है वही सभी राजनीतिक दलों के लोग भी लगातार घटना के खुलासे की मांग कर रहे हैं वहीं थाना प्रभारी अतुल दुबे ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की बात कहते हुए कहा है कि कार्रवाई जारी है कोई भी दोषी व्यक्ति बचने नहीं पाए पाएगा।
No comments:
Post a Comment