पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित यमुना नदी में हुई घटना
एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला
पैलानी/बांदा, के एस दुबे । यमुना नदी नहाने गए जीजा-साले गहरे पानी में समा गए। वहां पर नहा रहे आसपास के लोगों ने साले को डूबने से बचा लिया, लेकिन जीजा गहरे पानी में समा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से उसकी खोजबीन कराई, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार को इलाहाबाद से आई एनडीआरएफ की टीम ने 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जालौन जिले के गोहत थाना क्षेत्र के मड़ोरी गांव निवासी उदय सिंह (23) पुत्र राजपाल सिंह अपनी ससुराल पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव आया था। सोमवार को वह अपने छोटे साले चुन्नू और मनीष के साथ यमुना नदी नहाने गया हुआ था। नहाते समय पैर फिसल जाने से तीनो लोग पानी में डूबने लगे। तीनो लोगों को डूबता देख आसपास नहा रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह चुन्नू और मनीष को ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल लिया। तब तक उदय सिंह लापता हो गया। घर पहुंचे चुन्नू और मनीष ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। मौके पर ग्रामीण और परिजन और पुलिस पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से यमुना नदी में उदय की तलाश की
गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। मंगलवार को प्रयागराज से आई एनडीआरएफ की टीम ने करीब 28 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब एक बजे उदय का शव पानी से बाहर निकाला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। अचानक हुई इस घटना से पत्नी काजल समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। एनडीआरएफ की टीम में मोहिउद्दीन, सत्येंद्र सिंह, शनि सिंह, संतोष कनौजिया, दिलीप विश्वकर्मा, आशीष राय, रवि प्रकाश मौर्य, राधाकृष्ण, नीरज सिंह, संजय यादव, शिवनाथ यादव, रोहन यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, राहुल मणि आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment