भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
बांदा, के एस दुबे । जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ताविहीन फर्नीचर की सप्लाई की जा रही है। इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और मानक के अनुरूप फनी्रचर की आपूर्ति किए जाने की मांग की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में बताया है कि लगभग सात करोड़ का टेंडर हुआ है। फर्नीचर की सप्लाई भीशुरू हो गई है लेकिन टेंडर में दिए गए मानकों के विपरीत घटिया स्तर का फर्नीचर विद्यालयों में पहुंच रहा है। इसकी शिकायत विद्यालयों से लगातार आ रही है लेकिन विभागीय मिलीभगत से सप्लायर मानकों की अनदेखी कर घटिया स्तर की आपूर्ति कर रहे हैं। इसे रोका जाना बहुत ही आवश्यक है। भजपा नेता ने जनपद के विद्यालयों में हो रहे फर्नीचर की आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच कराकर तय मानकों के अनुरूप आपूर्ति कराने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment