चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सीसीसी की ऑनलाइन परीक्षा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार से संचालित राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा मिशन शंकर बाजार कर्वी मैं दो दिनों में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 528 में 456 छात्र उपस्थित रहे। 72 छात्र अनुपस्थित थे। परीक्षा के लिए सौ कंप्यूटरों की ऑनलाइन हाइटेक कंप्यूटर केंद्र बनाया गया है। परीक्षा अधिकारी डीके त्रिपाठी नीलेट गोरखपुर की देखरेख में हुई।
![]() |
परीक्षा देते परीक्षाथी। |
छात्रों का प्रवेश द्वार पर ही गहन जांच कराकर प्रवेश दिया गया। 16 सीसीटीवी कैमरों से सभी की निगरानी की गई। परीक्षा में जनपद के अलावा आसपास के कई जनपदों के परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस बल मुस्तैद रहा। संस्थान के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र साहू के साथ विनोद कुमार लैब टेक्नीशियन, राजीव सिंह, बृजेश कुमार, इनविजीलेटर विनीता सिंह, रिजवाना, ज्योति साहू, मुनीर, आमिर, आदित्य कुमार, अनुराग सिंह, चंदन आदि ने सहयोग कर परीक्षा को संपन्न कराया है।
No comments:
Post a Comment